रोहतक में बाबा साहब की प्रतिमा पर कांग्रेसजनो ने किये श्रद्धा सुमन अर्पित
बाबा साहब का जीवन हमें सिखाता है सच्ची लगन और निष्ठा से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है : बत्तरा
रोहतक : 6 दिसंबर : विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, प्रख्यात न्यायविद थे, जिन्होंने जाति प्रतिबंध, सामाजिक अन्याय को समाज से जड़ से खत्म करने का प्रयास किया और अपना योगदान दिया ! बत्तरा ने कहा कि बाबा साहब ने साबित करके दिखाया की आगे बढ़ने के लिए शिक्षा कितनी जरूरी है।
विधायक भारत भूषण बत्तरा आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कांग्रेसजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा महापरिनिर्वाण दिवस हमें बाबासाहेब के आदर्शों को याद करने और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेने का दिन है! बत्तरा ने कहा कि यह दिन हमें जाति, धर्म और भाषा के भेदभाव को समाप्त करने और समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संघर्ष शिक्षा के प्रति उनका लगाव समाज को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए वह निरंतर पढ़े और उन्होंने डॉक्टरेट तक की उपलब्धि हासिल की |
बत्तरा ने कहा कि बाबा साहब ने कहा कि वह ऐसे धर्म को मानते हैं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सीखाता है। संविधान की रक्षा के लिए हमें बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करना होगा! इस अवसर पर पार्षद कदम सिंह अहलावत, व्यापारी नेता गुलशन इश्पुनियानी, कांग्रेस नेता रघुबीर सैनी, ताराचंद बागड़ी, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र बत्तरा, एडवोकेट सतीश बंधु, संजय परमार, योगेंद्र बॉस, लाला परमार, रविश ग्रेवाल, टिंचू सचदेवा, नन्द कपूर, ललित मोहन सैनी, सुनील बड़क, महेंद्र गहलोत, बलवान रंगा, सत्यवान चहल, चरणजीत शर्मा, विजय ठेकेदार, राजीव अत्री, तिलक राज मग्गू, दिनेश मुदगिल, अंकुर शर्मा, चिंटू नागपाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे |