परिवार समेत 68 ने रक्तदान से किया किशन सिंह सांगवान को नमन
![](https://khabarabtak.in/wp-content/uploads/2024/12/8E84407C-87FB-4E05-AE23-A04B984CA066.jpeg)
गोहाना :-3 दिसम्बर : प्रदेश के पूर्व शिक्षा और कृषि मंत्री तथा पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान की 12वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को शहर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में उनके बेटे प्रदीप सांगवान समेत 68 नागरिकों ने उन्हें रक्तदान से नमन किया।
रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य स्व. किशन सिंह सांगवान की पत्नी रोशनी देवी सांगवान और छोटे भाई रणबीर सांगवान का रहा। अध्यक्षता बड़े बेटे प्रदीप सांगवान ने की। उन्होंने 16वीं बार रक्तदान किया। संयोजन स्व. किशन सिंह सांगवान की दोनों बेटियों-रेखा और सुलेखा, छोटे बेटे हरदीप सांगवान और बहू रीमा सांगवान के साथ बड़ी बहू नीतू सांगवान, पोते वेदांत सांगवान और पोती प्रियल सांगवान ने किया।
शिविर में स्व. किशन सिंह सांगवान के दो भतीजों-जयदीप सांगवान ने 10वीं तो अजीत सांगवान ने 16वीं बार रक्तदान किया। महिला रक्तदाता सोनिया ने पहली बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में निशांत, रवींद्र, मनीष, रवि, अत्तर सिंह, सोनू, रोहित, कर्मबीर, सुरेंद्र, संदीप मलिक, अशोक, सतपाल, प्रवेश और परविंद्र ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा निशांत, मोहित और विकास रहे।