अपने अभिनंदन समारोह में सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री ने किया वायदा
गोहाना की एक भी समस्या नहीं रहेगी बाकी: डॉ. शर्मा
गोहाना :-2 दिसम्बर : गोहाना की एक भी समस्या बाकी नहीं रहेगी तथा सब दिक्कतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा। यह वायदा प्रदेश के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री तथा गोहाना हलके के प्रथम भाजपा विधायक डॉ. अरविंद शर्मा ने किया।
डॉ. अरविंद शर्मा मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी पहुंचे। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता ने की। डॉ. शर्मा और जांगड़ा के साथ गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता, नगर पार्षद अंजू कालड़ा और भगवती सुनील राजपाल के साथ दिग्गज नेता रमेश खुराना, राजेंद्र गुलाटी और जीतेंद्र गेरा भी मंचासीन रहे ।
अभिनंदन समारोह स्वामी गुरुचरण दास सनातन धर्म समिति, पंजाबी सेवा समिति, पंचनद स्मारक ट्रस्ट, आहुति, जैन समाज, अग्रवाल सभा, जैन समाज, शिवाला मस्तनाथ, शिव श्मशान भूमि सभा, वाल्मीकि सभा, बाबा नांगा शिव मंदिर ओदि सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एडवोकेट एस.एस. मिगलानी, हरीश परुथी, एडवोकेट राम लाल सिंगला, बलवंत नागपाल, रामकुमार मित्तल, सुशील बंसल, मोनू पांचाल, मदन मेहता, सोमनाथ तनेजा, शशिकांत गोयल, परमानंद लोहिया, हरीश कर्नाटक, दीपक आदित्य, नरेश वाल्मीकि आदि भी मौजूद रहे।