Breaking News
་चीनी मिल के नए पिराई सत्र के शुभारंभ पर आयोजित रक्तदान शिविर में 89 ने किया रक्तदान
गोहाना :-2 दिसम्बर : चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल के नए पिराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर सोमवार को सर्व कर्मचारी संघ से सम्बद्ध चीनी मिल कर्मचारी यूनियन ने चीनी मिल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में 89 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इनमें से ज्यादातर रक्तदाता मिल के कर्मचारी रहे। रक्तदान शिविर की मुख्यातिथि चीनी मिल की एम.डी. अंकिता वर्मा थीं। विशिष्ट अतिथि मुख्य लेखा अधिकारी जीतेंद्र शर्मा रहे। संयोजन अनिल वर्मा और सुभाष रोहिल्ला ने किया।