पुरानी अनाज मंडी में आग लगने से किरयाणे का गोदाम हुआ खाक
गोहाना :-1 दिसम्बर : रविवार की सुबह गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में स्थित एक किरयाणा स्टोर का गोदाम जल कर खाक हो गया। आग लगने की वजह मालूम नहीं हो सकी है। आग से किरयाणा के थोक के व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग को मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने नियंत्रित किया।
सतबीर पंसारी और उनके बेटे मनीष गोयल की पुरानी अनाज मंडी में गेट नंबर 2 के निकट वैष्णों किरयाणा स्टोर शॉप है। वह रिटेल के साथ किरयाणा का होलसेल में भी व्यवसाय करते हैं। गेट नंबर 2 के बाहर की गली में गोयल परिवार का गोदाम है। शनिवार की रात को मनीष गोयल दुकान और गोदाम को बंद कर घर गए थे। सुबह के 4 बजे पड़ौसियों ने उनके मोबाइल फोन पर सूचना दी कि उनके गोदाम से धुआं निकल रहा है तथा आग लगी हुई है। इस पर वह मौके पर पहुंचे। मनीष ने फोन कर नगर परिषद से फायर ब्रिगेड को बुलवाया।
दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज के मुताबिक आग सुबह 3:40 बजे लगी। आग शॉर्ट सर्किट से लगी मानी जा रही है. लेकिन आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल सका है। आगजनी से जहां गोदाम का अधिकांश माल राख के ढ़ेर में बदल गया, वहीं झुलसने से बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है।
पीड़ित दुकानदार का कहना है कि आग लगने से उनको दस लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।