डॉ. अरविंद शर्मा ने गोहाना के शुगर मील के नए पिराई सत्र का किया शुभारंभ

गोहाना :-2 दिसम्बर : सोमवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल के पिराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ने की पेमेंट करने का जो समय निर्धारित किया गया है, उसे घटा कर एक सप्ताह करने का प्रयास करें। उनके अनुसार गोहाना हलके और बरोदा हलके में पानी की कमी को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे है ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके और उनकी फसलों की पैदावार अच्छी हो। पिराई सत्र के शुभारंभ समारोह में विशिष्ट अतिथि शुगरफेड चेयरमैन धर्मबीर डागर रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गन्ना किसानों को देश में सर्वाधिक भाव दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चीनी मिलों को मॉडर्न बनाने के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है। चीनी मिलों में गुड़-शक्कर बनाना भी प्रारंभ किया जा चुका है। डागर ने कहा कि मिलों में प्रेसमड स्थापित कर बायोगैस बनाने और रिफाइंड शुगर बनाने की शुरुआत की जा रही है। गोहाना मिल में भी रिफाइंड शुगर का उत्पादन किया जाएगा। डी. सी. डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि किसान समय के साथ खुद को परिवर्तित करें। बदलते समय के साथ बदलाव जरूरी है अन्यथा प्रगति रूक जाती है। इसलिए नवीनतम तकनीकों की सहायता से अपनी आय में वृद्धि करें। चीनी मिल की एम. डी. अंकिता वर्मा ने किसानों से अपील की कि वे साफ-सुथरा गन्ना लेकर आएं।
पिराई सत्र के शुभारंभ समारोह में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने पिछले सीजन 2023-24 के अंतर्गत मिल गेट पर सबसे अधिक गन्ना सप्लाई करने वाले गांव मुंडलाना के किसान पवन पुत्र टेकराम (16582 क्विंटल गन्ना) तथा गन्ना खरीद केन्द्र पर सबसे ज्यादा गन्ना सप्लाई करने वाले गांव भैंसवाल कलां के दर्शन पुत्र रामकिशन (4328 क्विंटल गन्ना) को सम्मानित किया। साफ-सुथरा गन्ना लेकर आने वाले गांव मदीना के किसान रामधन, गांव सिवाना माल के किसान दिनेश तथा गांव कासंडा के किसान सुमेर को भी सम्मानित किया गया।
बुग्गी तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली में सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसानों को भी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सम्मानित किया। चालू सत्र के लिए सहकारी चीनी मिल के गन्ना यार्ड में बुग्गी पर सबसे पहले गांव मदीना निवासी राजपाल पुत्र थांबू तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली में गांव कथूरा के मनोहर लाल पुत्र रघबीर लेकर आये।
इस मौके पर एस.डी.एम. अंजलि श्रोत्रिय, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सांगवान, बलराम कौशिक, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, महाबीर गुप्ता, बलजीत मलिक, डॉ. राम मेहर राठी आदि उपस्थित रहे।