Breaking News

स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता व अग्रदूत थे राजीव दीक्षित : डॉक्टर सुरेश सैनी

गोहाना : 30 नवंबर पुरानी अनाज मंडी गोहाना के समीप रेलवे कॉलोनी में राजीव दीक्षित की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया | इस समारोह के मुख्य वक्ता गोहाना में योग का उजाला फैलाने वाले प्रसिद्ध योगाचार्य डॉक्टर सुरेश सैनी ने योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव दीक्षित स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता व अग्रदूत थे उन्होंने विदेशी कंपनियों के उत्पादों के उपयोग का विरोध करने के चलते उनकी अंतरराष्ट्रीय सत्र पर पहचान कायम हुई | वह भारत स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी थे | श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता सहायक योग शिक्षक आजाद सिंह दांगी ने की उन्होंने कहा राजीव दीक्षित आजादी बचाओ आंदोलन के जनक और स्वदेशी उत्पादों के प्रणेता थे और देश में घूम-घूम कर लोगों को जागरुक करते थे उनका जन्म 30 नवंबर 1867 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ तथा मौत 30 नवंबर 2010 को हो गई | इस मौके पर विनिका कौशिक, सीनू बजाज , सुप्रिया बजाज, चंचल गोयल, शिखा गर्ग, वंशिका व सीमा रानी आदि मुख्य रूप से मौजूद रही |

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button