भाजपा हर बूथ पर 250 सदस्य बनाएगी : डॉ अर्चना गुप्ता
गोहाना : 29 नवंबर : गोहाना के कॉलेज मोड़ स्थित भाजपा के बरोदा हलके के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान के कार्यालय पर वीरवार को भाजपा के बरोदा हलका के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। इस कार्यकर्त्ता सभा में भाजपा की प्रदेश महामंत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व उम्मीदवार प्रदीप सांगवान ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने की।मंच का संचालन डॉ.राममेहर राठी ने किया।अपने संबोधन में डॉ.अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार हर समाज के विकास के लिए परियोजनाएं लागू करने का काम कर रही है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसम्बर 2024 को पानीपत के सेक्टर 13,17 के दशहरा ग्राउंड में 12 बजे बीमा सखी योजना को लागू करने आएंगे। प्रदीप सांगवान ने बताया कि 3 दिसंबर को जींद रोड़ स्थित महादेव रिजॉर्ट में अपने दिवंगत पिताजी की 12 वीं पुण्यतिथि पर एक सभा का आयोजन वह कर रहें हैं | प्रदीप सांगवान ने 3 दिसंबर को होने वाली इस सभा का भी सभी को निमंत्रण दिया। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा मनोज जैन, सोनिया मोर, आजाद जागसी, जितेन्द्र शर्मा, राजेश भावड़, सूरत सिंह, तकदीर नरवाल, अनूप कुंडू, सुरेन्द्र नंबरदार, विक्की जसराना, डॉ रमेश कश्यप, प्रदीप खरब, संतराम बाल्मीकि, सत्यवान आर्य, मन्नू, ऋषिपाल आदि उपस्थित थे।