मानव मित्र ट्रस्ट और खबर अब तक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 45 नागरिकों ने किया रक्तदान

गोहाना :-27 नवम्बर : मानव मित्र ट्रस्ट और खबर अब तक न्यूज़ चैनल ने गोहाना के दीनबंधु चौ. छोटूराम चौक पर अपना दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया | इस शिविर में 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया | रक्त संकलन के लिए पानीपत से हैदराबादी बल्ड बैंक की टीम पहुँची |
इस शिविर का संयोजन मानव मित्र ट्रस्ट के संयोजक अनिल जिंदल ने किया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी, पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी , गीता विद्या मंदिर के पूर्व अध्यक्ष टैक्स एडवोकेट राम कुमार मित्तल और बार एसोसेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य भी पहुंचे।
स्टार रक्तदाता श्याम सुंदर जिंदल ने अपना 141वां रक्तदान मानव मित्र ट्रस्ट के इस शिविर में किया । इस शिविर में रक्तदान करने वालों में नियमित रक्तदाताओ में गगन, कर्मबीर, हरिओम, अशोक, अंकुश, नीरज, विजय, सोमबीर, अजय,अमन, साहिल, हर्ष, कुलदीप, बर्जेश, श्याम सुन्दर जिंदल, मंजीत, शिवकुमार, प्रवीण, प्रवीण और अमन के साथ अन्य ने भी रक्तदान किया |
इस शिविर के सयोजन में विशेष सहयोग वेलकम फाउंडेशन के संस्थपक के. सी. शर्मा, डॉ जगवीर जैन, सी ए नवीन गर्ग, जयवीर कौशिक और टी पी एन न्यूज़ के तेजपाल शर्मा का रहा |