गोहाना की एस डी एम अजंली श्रोतिया ने उपमंडल में स्थित निजी स्कूलों की बसों का किया औचक निरिक्षण
गोहाना :- 27 नवंबर : आज दिन बुधवार को गोहाना उपमंडल की एसडीएम अंजली श्रोतिया ने उपमंडल में स्थित निजी स्कूलों की बसों की चैकिंग की | इस चैकिंग अभियान का उदेश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया। निजी स्कूल की बसों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने स्कूल की बसों के सभी प्रकार के कागज जैसे कि वैधलाईसेंस, प्रदूषण, फिटनेंश सर्टिफिकेट, इंशोरेंश व सुरक्षा के मध्यनजर सीसी टीवी कैमरे, आग बुझाने के फायर स्लेंडर, फास्टेंड किट आदी की चैंकिग की। उन्होंने सभी संयत्रों के कागजात की अतिंम तिथि का भी निरिक्षण किया। उन्होंने निजी स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि यदी किसी भी निजी स्कूल के वाहनो में कोई कमी पाई जाती है तो वह उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। औचक निरिक्षण के दौरान एसडीएम के साथ सुपरिडेंट आत्म प्रकाश, व एएसआई अनूप सिंह पूलिस टुकडी के साथ मौके पर मौजूद रहे।