Breaking NewsGohanaHealthरक्तदान
मानव मित्र ट्रस्ट और खबर अब तक न्यूज़ चैनल गोहाना के छोटूराम चौक पर 27 को लगाएगा रक्तदान शिविर

गोहाना :-25 नवम्बर : गोहाना के दीनबंधु चौ. छोटूराम चौक पर मानव मित्र ट्रस्ट और खबर अब तक न्यूज़ चैनल 27 नवंबर को प्रात: 10 बजे अपने दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। शिविर के संयोजक अनिल जिंदल के अनुसार इस शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी, पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी, गीता विद्या मंदिर के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ टैक्स एडवोकेट राम कुमार मित्तल और समाजसेवी अमित उर्फ रिंकू आहूजा पहुंचेंगे। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।