गोहाना में इको गाड़ी ऑटो को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ी
गाड़ी में सवार दो व्यक्ति बाल-बाल बचे, नशे में होने का आरोप
गोहाना :-25 नवम्बर : रोहतक-गोहाना-पानीपत मार्ग पर रोहतक बाईपास के निकट शहर में एक इको गाड़ी एक ऑटो को टक्कर मारने के बाद हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई तथा पोल को क्षतिग्रस्त करते हुए उससे टकरा कर रुक गई। अगर इको गाड़ी हाईवे के दूसरी तरफ पहुंच जाती, जान-माल के भारी नुकसान की आशंका थी। कार में सवार दोनों व्यक्ति बाल-बाल बच गए, हालांकि उनके नशे में होने का आरोप है।
जहां यह दुर्घटना हुई , उसी के निकट रविवार को जीजा – साले समेत तीन की जान चली गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इको गाड़ी में दो व्यक्ति थे। आरोप है कि उन्होंने शराब पी रखी थी तथा पीछे से वे दोनों जोर-जोर से शोर मचाते हुए आ रहे थे। उन्होंने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इससे इको गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया तथा वह डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज रफ्तार इको ने डिवाइडर के लोहे के पोल को तोड़ डाला। पोल से टकराने के बाद इको गाड़ी वहीं डिवाइडर पर रुक गई। अगर पोल का अवरोध न होता, इको गाड़ी डिवाइडर को लांघने के बाद हाईवे पर दूसरी तरफ पहुंच कर जान माल का भारी नुकसान कर सकती थी।
लोहे के पोल से टकराने के बाद इको गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर एक कार में पहुंची महिला दोनों घायल व्यक्तियों को अपने साथ उपचार के लिए रोहतक की तरफ ले गई। राहगीरों के सूचित करने पर डॉयल 112 की टीम वहां पहुंची तथा दुर्घटनाग्रस्त इको को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।