मातृभूमि, धर्म और जनता की रक्षा के लिए सर्वस्व कुर्बान कर दिया था गुरु तेग बहादुर ने : डॉक्टर सुरेश सेतिया

गोहाना : 24 नवंबर : गोहाना के पुराना बस स्टैंड सत् नगर स्थित सचखंड गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर का 349 वा बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के निदेशक डॉक्टर सुरेश सेतिया ने कहा विश्व के इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्य आदर्शो एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर का स्थान अद्वितीय है उनको हिंद की चादर व मानवता के रक्षक भी कहते हैं वह एक सिद्धांत वादी और निडर योद्धा थे |बलिदान दिवस समारोह की अध्यक्षता मंजू सचदेवा ने की उन्होंने कहा गुरु तेग बहादुर आध्यात्मिक विद्वान और कवि थे | 115 भजन गुरु ग्रंथ साहिब में उनके शामिल हैं उन्होंने आनंदपुर साहिब शहर का निर्माण करवाया उन्होंने अंधविश्वास जाति आधारित भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ लड़ाइयां लड़ी इस अवसर पर आजाद सिंह दांगी ,सतवीर पोडिया, राजपाल कश्यप ,कश्मीरी लाल बावा, सतपाल गौड ,अनिल तथा रमेश वधवा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे



