गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 40 ने कमाया रक्तदान का पुण्य

गोहाना :-23 नवंबर : गोहाना के मुगलपुरा स्थित टीटू धर्मशाला के समीप वेलकम फाउंडेशन ने सिख धर्म के नवम पातशाही गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की पावन स्मृति में शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया । वेलकम फॉउंडेशन द्वारा आयोजित इस 148वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि देकर पुण्य कमाया। रक्त का संकलन करने के लिए पानीपत से हैदराबादी ब्लड बैंक की टीम पहुंची |
इस शिविर के मुख्य अतिथि राजकुमार वधवा ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि राजकुमार वधवा ने अपने बेटे प्रिंस के साथ इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया | इस शिविर की अध्यक्षता वेलकम फाउंडेशन के संस्थापक केसी शर्मा ने की | इस रक्तदान शिविर का संयोजन जिला सचिव ज्ञानेंद्र रोहिल्ला ने किया।
इस शिविर में सोमबीर, दीपक और कुणाल ने अपना पहला रक्तदान किया। जबकि नियमित रक्तदाताओं में मुख्य अतिथि राज कुमार वधवा सहित उनके बेटे प्रिंस वधवा, सरला देवी, अर्जुन, आजाद, संदीप, संजय, मनोज, अमन, राजन, दीपक, परमजीत, अनुज, मनजीत एवम प्रवीण आदि ने रक्तदान किया।
इस शिविर के आयोजन में केसी शर्मा, जयवीर कौशिक, इंद्रजीत गोयल, जितेंद्र शर्मा, मनजीत भारद्वाज, एवम् रामपाल दहिया आदि का विशेष सहयोग रहा।