बाबा मछंदर पुरी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 34 ने किया रक्तदान से नमन
गोहाना :-21 नवम्बर : गोहाना के डेरा बाबा लक्ष्मण पुरी के आश्रम पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर बाबा मछंदर पुरी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने के लिए लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में एक महिला समेत 34 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के लिए पावन सानिध्य जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव बाबा कमल पुरी का रहा संयोजन बाबा दिव्यानंद पुरी ने किया। मुख्यातिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी रहीं। रक्त के संकलन के लिए गांव खानपुर कलां स्थित बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक की टीम पहुंची। संत कमल दास ने स्वयं भी रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता, गीता विद्या मंदिर के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार मित्तल, नगर पार्षद अंजू कालड़ा और मुकेश देवगन, दिग्गज भाजपा नेता अरुण बड़ौक, बलराम कौशिक और संजय सैनी, भाकियू के वरिष्ठ नेता सोनू मालपुरिया आदि भी पहुंचे।
दिवंगत बाबा मछंदर पुरी के परिवार से उनके दो सगे भतीजों-रवि मल्होत्रा और सुनील मल्होत्रा ने रक्तदान किया। उनके साथ उनके चचेरे भाई विकास मल्होत्रा ने भी रक्तदान किया। इकलौती महिला रक्तदाता सान्या बावा पत्नी नरेश बावा रहीं। दो चचेरे भाइयों-रमन विज और तरुण विज ने भी साथ साथ रक्तदान किया। अन्य रक्तदाता धीरज कुमार, सुनील कुमार, मनजीत कुमार, ईशान मिगलानी आदि रहे।
रक्तदान शिविर के साथ साथ श्रद्धांजलि सभा भी चलती रही जिसमें दूर दूर से संत पहुंचे, संत समाज ने बाबा मछंदर पुरी के जीवन के संस्मरणों को साझा किया। इस अवसर पर खुला भंडारा भी आयोजित किया गया।