बाइक सवार मजदूर से बंदूक की नोक पर मोबाइल, 3 हजार लूटे
दो बाइकों पर रात के समय चार युवकों ने वारदात को दिया अंजाम
गोहाना :-20 नवम्बर : रोहतक-पानीपत हाइवे पर खरखौदा रोड के ओवरब्रिज के नजदीक बाइक सवार मजदूर से पिस्तौल के बल पर मोबाइल व तीन हजार रुपए लूट लिए गए। इस वारदात को दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने राते के समय अंजाम दिया। इस मामले में मजदूर ने सदर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
खंदराई गांव निवासी सुशील ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है। वह 18 नवंबर को रात करीब साढ़े 10 बजे अपनी बाइक पर रोहतक बाइपास से बड़ौता की तरफ अपने गाँव के ही भोला के पास तुड़ी के काम लिए जा रहा था। जब वह रोहतक-पानीपत हाइवे पर खरखौदा रोड के पुल के साथ सर्विस रोड से नीचे उतर रहा था तो सामने से अचानक दो बाइकों पर सवार चार युवक आए। उन्होंने अपनी बाइक को उसकी बाइक के आगे अड़ा दिया और उसे रोक लिया। उनमें से एक युवक ने उसके ऊपर पिस्तौल तानते हुए उसे सारा सामान निकालकर देने को कहा। इसके बाद तीन युवकों ने उसके साथ धक्का-मुक्की करके उसकी जेब से जबरदस्ती करीब तीन हजार रुपए और एक मोबाइल लूट लिए। यही नहीं जाते समय धमकी दी कि अगर किसी के आगे जिक्र किया तो गोली से उड़ा देंगे। इसी के तहत पुलिस मामले की जांच कर रही है।