गोहाना में सड़क हादसे में बाइक सवार ससुर दामाद की मौत गलत दिशा से आए कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर
गोहाना :-20 नवम्बर : नेशनल हाईवे 709 पर गोहाना-रोहतक मार्ग पर गलत दिशा से आए एक कैंटर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक पर गोहाना से रोहतक जा रहे दामाद और ससुर की मौत हो गई। बुजुर्ग की बेटी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक पर केस दर्ज कर लिया।
गीता पत्नी सुरजीत बहादुरगढ़ में बस स्टैंड के निकट शिव नगर की गली नंबर 2 की रहने वाली है। वह इस समय रोहतक में जींद बाईपास पर शिव कॉलोनी में रहती है। उसने बरोदा थाने की भैंसवान खुर्द गांव की चौकी को दिए बयान में कहा कि उसका जीजा संदीप उर्फ सोनू पुत्र ओम प्रकाश गोहाना में बलराज नगर में रहता था। गीता के अनुसार उसका पिता जयभगवान पुत्र मंगली राम मूलत: गोहाना के मोई हुड्डा गांव का निवासी था, हाल में वह रोहतक की सूर्या कॉलोनी की गली नंबर 4 में रह रहा था।
गीता का कहना है कि 19 नवंबर को उसका पिता जयभगवान बाइक पर उसके जीजा संदीप के साथ गोहाना से रोहतक जा रहा था। बाइक को संदीप चला रहा था। रात के 8:30 बजे जब बाइक भैंसवान खुर्द और रुखी गांव के बीच में स्थित बल्हारा होटल के निकट पहुंची, गलत दिशा से अचानक आए एक कैंटर ने बाइक को सामने से सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में संदीप और जयभगवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायल दामाद और ससुर को गोहाना के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। वहां पहुंचने पर संदीप को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जयभगवान को रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर जय भगवान को भी मृत घोषित कर दिया गया।