सी. एम. रोजगार की सुरक्षा का वायदा जल्दी करें पूरा : हुकटा
गोहाना :-20 नवम्बर : हरियाणा यूनिवर्सिटी कॉन्ट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) नै प्रदेश के सी. एम. नायब सिंह सैनी से अपने वायदे को पूरा करने की मांग की है। प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सी.एम. ने कहा था कि विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी। इस वायदे को पूरा करने की मांग करते हुए बुधवार को हुकटा ने बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का संयोजन हुकटा की महिला विश्वविद्यालय इकाई की अध्यक्ष सुमन रंगा ने किया। नेतृत्व हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक ने किया। स्वयं मलिक भी इसी यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। उनके अनुसार प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अनुबंध आधार पर कुल 1443 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हैं।
प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक ने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में कार्यरत एक्सटैंशन एवं गैस्ट प्रोफेसरों की शैक्षणिक योग्यता तथा वेतन विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के बराबर है। लेकिन प्रदेश सरकार ने कॉलेजों के अस्थायी प्राध्यापकों को 58 साल की उम्र तक रोजगार की सुरक्षा की गारंटी दे दी है। लेकिन विश्वविद्यालयों के अनुबंधित अस्थायी प्राध्यापकों को अब तब इससे लाभान्वित नहीं किया गया है।
विजय मलिक ने सी.एम. नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अस्थायी प्राध्यापकों से भी यह रोजगार सेवा गारंटी प्रदान करने का वायदा किया।
हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सी.एम. को अपना वायदा जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. पूजा यादव, डॉ. मीनू, लूसी, पूजा सैन, सोनू सैनी, शीला शर्मा, मोनिका बिश्नोई आदि भी मौजूद रहे।