चीनी मील जल्दी चालू हो इस मांग के लिए सोनीपत भाकियू के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एम. डी. को दिया ज्ञापन
गोहाना :-19 नवम्बर : भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को आहुलाना गांव स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल को जल्दी प्रारंभ करने की मांग की। भाकियू ने तर्क दिया कि गोहाना क्षेत्र में अर्ली वैरायटी का गन्ना ज्यादा है। ऐसे में चीनी मिल को 25 नवंबर तक हर हालत में प्रारंभ कर दिया जाना चाहिए। इस आशय का एक ज्ञापन चीनी मिल की एम. डी. को भी दिया गया।
एम.डी. अंकिता वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार से 26 नवंबर से चीनी मिल का नया पिराई सीजन चालू करने की अनुमति मांगी गई है।
भाकियू के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सोनीपत इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक लठवाल ने किया।प्रतिनिधिमंडल ने चीनी मिल की एम.डी. अंकिता वर्मा ने कहा कि दस दिन पहले भी ज्ञापन दिया गया था। तब 15 नवंबर से नया पिराई सत्र प्रारंभ करने की मांग की गई थी। दसरे स्थानों की चीनी मिलों के पिराई सत्र प्रारंभ हो चुके हैं, लेकिन गोहाना में ऐसा करने में लगातार देरी की जा रही है।
किसानों का कहना था कि गोहाना क्षेत्र में 90 प्रतिशत गन्ना अर्ली वैरायटी का है जिसकी कटाई 15 नवंबर से संभव है। चीनी मिल में पिराई में जितनी देरी होती है, गन्ना उत्पादकों को उतना ही ज्यादा नुकसान होता है। अन्य चीनी मिलों में पहले पिराई चालू होने से लेबर वहां चली जाती है। इससे गन्ने को काटने और छीलने के लिए मजदूरों के प्रबंध में भी भारी दिक्कत होती है। किसानों ने 25 नवंबर तक हर हालत में पिराई शुरु करने पर जोर दिया।
इस पर चीनी मिल की एम. डी. अंकिता वर्मा ने कहा कि नया पिराई सत्र प्रारंभ करने की चीनी मिल की तैयारियां पूरी हैं। सरकार से 26 नवंबर के लिए अनुमति मांगी गई है प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण मलिक, भगत सिंह छिछड़ाना, जसमेर सिंह, रामफल, जयबीर, जोगेंद्र, सुधीर, विनोद आदि भी थे।