हुड्डा के राज में बने स्टेडियमों की बीजेपी सरकार में हो रही है दुर्दशा : इन्दुराज नरवाल
गोहाना :-19 नवम्बर : बरोदा हलके से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए विधायक इंदुराज नरवाल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्व सी. एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में जो भी राजीव गांधी खेल परिसर और मिनी स्टेडियम बने थे, वे सब के सब दर्दशा के शिकार हैं। प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है | उन्होंने इन परिसरों की मुरम्मत, रख-रखाव और खेलों के उपकरण उपलब्ध करवाने की जोरदार मांग की।
अपने संबोधन में इंद्राज नरवाल ने कहा कि जब अब के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के हाथ में प्रदेश की कमान थी, उनके सी. एम. रहते जिन खेल स्टेडियमों और बहुउद्देश्यीय हालों के निर्माण की घोषणा की गई थी, उनका अब तक भी निर्माण नहीं हुआ है। हुड्डा के शासन में बने स्टेडियमों की अनदेखी करना तथा अपने सी.एम. द्वारा स्वीकृत स्टेडियम न बनवाना, ये दोनों मुद्दे भाजपा की नायब सरकार के खेलों और खिलाड़ियों के प्रति संवेदनहीनता के मुंह बोलते सबूत हैं।
बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक ने कहा कि 3 नवंबर 2020 को हुए उनके हलके के उप चुनाव, जिसमें वह विजयी हुए थे, तत्कालीन भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ने जीत के लिए तमाम हथकंडे अपनाते हुए जो भी चुनावी वायदे किए थे, चार साल बाद भी वे वायदे अधूरे हैं।
इंदुराज नरवाल ने कहा कि एक जर्जर भवन में महिला कॉलेज चला कर राज्य सरकार बरोदा हलके की बेटियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है।