चंडीगढ़ से वापिस गांव लोट रहे किसान से बंदूक की नोक पर लूट
दो बाइक पर आए चार नकाबपोश, एक को पीड़ित ने पहचाना
गोहाना :-19 नवम्बर : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित होली फैमिली स्कूल के निकट एक ग्रामीण को बंदूक की नोक पर लूट लिया गया जब वह क्रेटा गाड़ी पर चंडीगढ़ से अपने गांव बड़ौता लौट रहा था। उसके साथ लूटपाट की वारदात को दो बाइकों पर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया। आरोपियों में से एक को पीड़ित ने पहचान भी लिया। गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने पीड़ित के बयान पर एक नामजद सहित तीन अन्य पर केस दर्ज कर लिया है ।
सतेंद्र बड़ौता गांव में रहता है। वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह सोमवार की रात को 10 बजे अपनी क्रेटा गाड़ी में चड़ीगढ़ से वापस बड़ौता लौट रहा था । गोहाना के निकट पहुंचने पर सतेंद्र होली फैमिली स्कूल के निकट पेशाब करने के लिए रुका। उसने सड़के किनारे क्रेटा को खड़ा कर दिया।
पुलिस को दिए बयान में सतेंद्र ने कहा कि तभी वहां दो बाइकों पर चार नकाबपोश आए। उन चारों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। उनमें से एक ने उस पर देसी पिस्तौल तान दी और धमकी दी कि जो कुछ है, दे दो। इस पर सतेंद्र ने उसे अपना पर्स सौंप दिया। पर्स में 8 हजार रुपए कैश, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और ए.टी.एम. समेत विभिन्न दस्तावेज थे। एक और नकाबपोश ने उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन भी
छीन लिया।
सतेंद्र का कहना है कि तभी एक नकाबपोश के चेहरे से रूमाल हट गया। इस पर उसने उस आरोपी को पहचान लिया। वह आरोपी बलि ब्राह्मणान गांव का रहने वाला नीतेश उर्फ सोना था। चारों आरोपियों के वहां से भाग जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी।


