बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज का मेडिकल वेस्ट था, वाहन चालक की लापरवाही से गिरे थे ब्लड बैग
गोहाना : गुढ़ा रोड पर बिखरे पड़े रक्त के बैग गांव खानपुर कलां स्थित राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के पाए गए हैं। रक्त के बैग मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस्तेमाल कर एजेंसी को दे दिए थे। जब एजेंसी की गाड़ी गुढ़ा रोड से गुजर रही थी तो खिड़की खुलकर सड़क पर मेडिकल वेस्ट से भरा बोरा गिर गया था। इसमें 100 के करीब रक्त के बैग थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्त के बैगों को एकत्रित किया और जांच के लिए सोनीपत भेज दिया था।
औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप हुड्डा ने सोमवार को रक्त के मिले बैग को लेकर जांच की तो वह बैग खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के पाए गए हैं। ब्लड बैंक के स्टाफ ने पूछताछ के दौरान बताया कि ब्लड बैंक में रक्त बैग से कंपोनेंट निकाला जा चूका था। रक्त बैंक में रक्त को संशोधित करके उसके घटकों को अलग किया गया। इसमें से प्लाज्मा व प्लेटलेट्स निकाला गया है। कंपोनेंट निकाले जाने के बाद इन खाली बैग को मेडिकल वेस्ट में डाल दिया गया था। मेडिकल वेस्ट ले जाने वाली एजेंसी को यह रक्त के बैग सौंप दिए थे। इसके बाद रक्त के बैग वाहन की खिड़की खुलकर गिर गए थे।
गोहाना में गुढ़ा रोड पर जो रक्त के बैग मिले थे उस मेडिकल वेस्ट को लेकर जांच जारी है। चालक की लापरवाही के चलते वाहन की खिड़की खुलने से रक्त के बैग गिर गए थे।
-संदीप हुड्डा, औषधि नियंत्रण अधिकारी
गुढ़ा रोड पर मिली रक्त की थैलियों से रक्त पहले ही निकाल लिया था। ब्लड बैंक में प्लाजा, प्लेटलेट्स, आरबीसी निकालने के बाद थैलियो से होल ब्लड को अलग कर लिया जाता है। उन थैलियो को नष्ट करने के लिए ब्लड बैंक में ही प्रक्रिया की जाती है। उसके बाद उन थैलियो को मेडिकल वेस्ट में डाल दिया जाता है।
-डॉ. जगदीश दुरेजा, निदेशक, बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज