गोहाना की 69 साल पुरानी गोपी राम बिचपड़ी वालों की धर्मशाला और शिवालय मंदिर का जीर्णोद्धार प्रारंभ
गोहाना : गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में स्थित अग्रवाल सत्संग भवन के सामने 69 साल पहले निर्मित बिचपड़ी वालों की धर्मशाला और इसमे स्थित शिवालय मंदिर का जीर्णोद्धार होगा जिस पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है। इसी परिसर में बाला जी महाराज के नए मंदिर का निर्माण भी करवाया जाएगा। जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ रविवार को लाला गोपीराम धर्मार्थ ट्रस्ट के महासचिव
और दिल्ली से पधारे जयभगवान गोयल ने किया। उन्होंने नारियल फोड़ कर जीर्णोद्धार कार्य का श्रीगणेश किया। इस धर्मशाला और इसमें स्थित शिवालय मंदिर
का निर्माण 1955 में हुआ था। उसके बाद समय-समय पर जरुरत अनुसार मुरम्मत कार्य तो होते रहे। लेकिन सड़क के निरंतर ऊंचा उठते रहने और कुछ प्रतिमाओं के खंडित हो जाने से पूरी धर्मशाला और शिवालय के मंदिर के जीर्णोद्धार की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन तेज होती चली गई। ट्रस्ट के सचिव मोहन वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की मांग पर बचपड़ी वालों की धर्मशाला में अब बालाजी महाराज के नए मंदिर का निर्माण भी अलग से करवाया जाएगा। जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ होने के अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवतार गुप्ता के साथ राजरानी गोयल, अमन गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, डॉ. सेवाराम गोयल, शीशपाल गोयल, आशीष बंसल, अतुल गोयल, मुकेश गोयल, विशाल गोयल, हैप्पी बंसल, डॉ. रवींद्र उर्फ पोलू आदि भी उपस्थित रहे।