गोहाना के मुख्य गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नमन करने पहुंचे डॉ. अरविंद शर्मा
गोहाना :-16 नवम्बर : गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित मुख्य गुरुद्वारे में प्रदेश के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री तथा गोहाना हलके के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार की रात को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नमन करने पहुंचे। अवसर गुरु नानक देव के 555वें प्रकाशोत्सव का था।
दिन के समय डॉ. अरविंद शर्मा सहकारिता सप्ताह के प्रदेश स्तर के कार्यक्रम में रोहतक में व्यस्त थे। वहां से फारिग होने के बाद कैबिनेट मंत्री सीधे शहर के मुख्य गुरुद्वारे में पहुंचे। उनके साथ श्याम लाल वशिष्ठ, डॉ. योगेश अलमादी, प्रवीण खुराना, राजेश भंडेरी आदि भी पहुंचे।
डॉ. अरविंद शर्मा के मुख्य गुरुद्वारे में पहुंचने पर उनकी अगवानी गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार काबुल सिंह और उनकी टीम के सदस्यों ने की | उनकी टीम में डॉ. सुरेश सेतिया, जगदीश चिंदा, सोमनाथ चावला, हरीश हंस और पंकज सिंह थे । डॉ. अरविंद शर्मा ने साष्टांग नमन करते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से आशीर्वाद ग्रहण किया।
अरदास गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी भाई रणजीत सिंह ने करवाई। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम में निर्मित होने वाले 500 बेड के अस्पताल का नामकरण हरियाणा सरकार ने गुरु नानक देव अस्पताल रखने का निश्चय किया है। इस के लिए मुख्य गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार काबुल सिंह ने डॉ. शर्मा को साधुवाद दिया।