जे. एल. एन. स्कूल में आरंभ हुई वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं
गोहाना : 11 नवम्बर : गोहाना के गुड्डा रोड पर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ समारोह विद्यालय की प्रबंधक कृष्ण शर्मा के मार्गदर्शन में आरंभ किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी सुनील शर्मा तथा प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गई | कार्यक्रम का संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा तथा सहनिदेशक राजकुमार जांगड़ा द्वारा किया गया |
आज की प्रतियोगिताओं में कक्षा PP-1 से बाधा दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कुणाल सुपुत्र श्री मोनू कुमार, कुणाल श्री नरेश, लक्षित सुपुत्र श्री सुमित 50 मीटर रेस में कुणाल सुपुत्र श्री नरेश, कुणाल सुपुत्र श्री मोनू कुमार, तरुण सुपुत्र श्री संदीप, मेंढक दौड़ में श्रुति सुपुत्री श्री अजय कुमार, कुणाल सुपुत्र श्री नरेश तथा तरुण विजेता रहे | कक्षा PP’ 2 से बाधा दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर कार्तिक, सैमुअल, शौर्य, 50 मीटर दौड़ में बादल, ध्रुव, अर्षित और मेंढक दौड़ में शौर्य, आदित्य, ध्रुव विजेता रहे | कक्षा PP-3 से 50 मीटर दौड़ में राधिका, वीर, किया ,बाधा दौड़ में वीर , यश्मित, चिराग, कक्षा प्रथम से मेंढक दौड़ में दैविक, निशांत, वंश 50 मीटर दौड़ में दैविक, प्रणीत, लविश, बाधा दौड़ में दैविक, वंश, नमन विजेता रहे | कक्षा द्वितीय से 50 मीटर रेस में दौड़ में लविश, यस, अयान, बाधा दौड़ में अक्षित, यस, लविश, 100 मीटर दौड़ में अयान, यस, लविश विजेता रहे |
विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि उन्हें भी अपनी अपनी रुचि के अनुसार खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए क्योंकि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमें स्वस्थ एवं अनुशासन में रखते हैं आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ाने में योगदान देते हैं |