गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में गौसेवक और गौमाता को किया सम्मानित

गोहाना :-9 नवम्बर : गोहाना के पानीपत रोड पर स्थित लावारिस पीड़ित गौमाता गौशाला में शनिवार को गोपाष्टमी पर गौमाता के साथ गौसेवकों को भी सम्मानित किया गया। आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम का संयोजन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय वैदिक परमार्थ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर दास सैनी रहे। अध्यक्षता ट्रस्ट के महासचिव प्रेम लाल आर्य ने की।रामेश्वर दास सैनी ने कहा कि गोपाष्टमी पर्व भगवान कृष्ण और गौमाता के अटूट प्रेम का प्रतीक है। गौमाता लक्ष्मी की प्रतीक है जो प्रत्येक घर में सुख और समृद्धि को आमंत्रित करती है। अपने बाल्यकाल में भगवान कृष्ण ने गोकुल में गायों की सेवा की।
इस अवसर पर सुरेश पवार, हरभगवान चोपड़ा, डॉ. मनोज, मनजीत, लक्ष्य, सुनीता, रोहित, रणबीर, दीपक, सुरेश कश्यप, मोनू सैनी, सतबीर पांचाल आदि हाजिर रहे।



