पटाखे की चिंगारी से गोशाला के चारे में लगी आग, दमकलकर्मियों ने आठ घंटे मशक्क्त कर बुझाई
गोहाना :-गोहाना उपमंडल के गांव ठसका स्थित श्री नंदलाला गोधाम गोशाला के चारा गोदाम में रखी 60 एकड़ की पराली में आग लग गई। आग लगने का कारण पटाखा बताया जा रहा है। पटाखे से लगी आग से पराली के साथ-साथ टिन शेड में रखी तूड़े में भी आग लग गई। गोशाला के कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना दमकल केन्द्र पर दी। दमकल कर्मियों ने आठ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।
श्री नंदलाला गोधाम गोशाला के अध्यक्ष डॉ. एसएन गुप्ता ने बताया कि गोशाला परिसर में करीब 60 एकड़ की पराली रखी हुई थी। शाम करीब 6 बजे एक जलता हुआ पटाखा अचानक पराली के ढेर पर आ गिरा। इससे पराली में आग लग गई। पराली सूखी होने से आग तेजी से फैल गई और टिन शेड में रखे तूड़े को भी अपनी चपेट में ले लिया। गायों का चारा बचाने के लिए उन्होंने जेसीबी मशीन मंगवाकर जलती पराली को बाकी पराली से अलग कर दिया। बाद में दमकलकर्मियो ने जलती पराली की आग बुझाई।