गोहाना में छठ पूजा के लिए ड्रेन नंबर 8 की पटरी पर बनेगा घाट
गोहाना :- 6 नवम्बर : गोहाना के आदर्श नगर में ड्रेन नंबर 8 की पटरी पर बनेगा छठ पूजा के लिए घाट । बुधवार को यह आदेश विभिन्न वार्डों के नगर पार्षदों ने घाट के लिए प्रस्तावित स्थलों के सामूहिक निरीक्षण के बाद दिया। पंकज, बबलू, उमेश, सिकंदर, रीटा और सोनल जोकि उत्तराखंड वासी हैं, इन श्रद्धालुओं की हाजिरी में हिदायत दी गई कि प्रस्तावित घाट को जे. सी. बी. से समतल किया जाए ताकि छठ पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के
पति और वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रजीत विरमानी के मार्गदर्शन में ड्रेन नंबर 8 की पटरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरे में नगर पार्षदों और उनके प्रतिनिधियों के तौर पर मुकेश देवगन, नान्हा राम, निपुण सहरावत, विनोद राजौरा, राम निवास शर्मा, बबली देवी, राजेश उर्फ सोनू, संजय सैनी, राम सिंह सैनी, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कालड़ा, सुनील कुमार और नरेंद्र कुमार भी पहुंचे।