खरखौदा से विधायक बनने पर पवन खरखौदा ने हलके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में किया धन्यवादी दौरा
-भाजपा ही सच्ची जनहितैषी सरकार, कर रही अंत्योदय की भावना से कार्य-विधायक पवन खरखौदा
सोनीपत (खरखौदा ):-6 नवंबर : खरखौदा से विधायक बनने पर पवन खरखौदा ने बुधवार को हलके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव बरोणा, सिसाना, रोहणा, सिसाना-2, छिनौली, गोरड़, गढ़ी सिसाना तथा खरखौदा से मिले भरपूर सहयोग के लिए खुले दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों का ऋण उतारने कीबारी उनकी है, जिसमें वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गांव और ग्रामीणों के उत्थान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। चौबीस घंटे वे क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए उपलब्ध हैं और रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हलकावासियों को विकास के मामले मेंं चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए वे स्वयं है। वे हर समय क्षेत्र व क्षेत्रवासियेां के उत्थान की ही सोचते हैं। इस दिशा में सकारात्मक कदम भी उठाए जाएंगे। खरखौदा विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। गांवों का विकास भी शहरी तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई है।
विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका फायदा सीधा लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में भाई-भतीजावाद, खर्ची-पर्ची का अंत किया है, जिसका परिणाम यह है कि आज प्रदेश के युवा अपनी योग्यता के आधार पर नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में 24 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान कर चुनाव के दौरान किए गए अपने वायदे को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी ऐसी है जो कहती है करके दिखाती है। इसलिए आने वाले पांच साल में प्रदेश और अधिक तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग रहेगा।