भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 42 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

गोहाना :- 4 नवम्बर : गोहाना के सोनीपत मोड़ के टी-प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक पर भागराम ट्रस्ट ने आज सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि के रूप में मानव सेवा संघ के
अध्यक्ष पवन जिंदल पहुँचे। उन्होंने सबसे पहले खुद रक्तदान करते हुए शिविर का श्री गणेश किया। उन्होंने दूसरी बार रक्तदान किया है । रक्त लेने के लिए सोनीपत से रोटरी ब्लड सेंटर की टीम आई। इस साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 42 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। शिविर की अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। संयोजन शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहता ने किया।
दो महिलाओं ने भी रक्तदान किया। पूनम ने पहली बार तो मीनू ने दूसरी बार रक्तदान किया। सी.ए. राजेश भारद्वाज ने छठी बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में रमेश, गौवर्द्धन, राकेश, विनय, विशाल, गोविंद, रवींद्र सैन, सचिन, विकास दांगी, गौरव, सत्येंद्र, संजीत, और प्रशांत ने रक्तदान किया। रवि और प्रीतम ने पहली बार रक्तदान किया ।



