गोहाना में 10 को लग सकता है डी.ए.पी. खाद का रैक

गोहाना :- 4 नवम्बर : गोहाना के सोनीपत रोड स्थित लघु सचिवालय में स्थित अपने कार्यालय में आई.ए.एस. अधिकारी और एस.डी.एम. अंजलि श्रोत्रिय ने कृषि एवं कल्याण विभाग और कृषि से सम्बद्ध दूसरे महकमों की बैठक ली | इस बैठक में अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि गोहाना के रेलवे स्टेशन पर 10 नवंबर को डी.ए.पी. खाद का रैक लग सकता है। उन्होंने आगे बताया इस खाद के रैक का 60 प्रतिशत डीलरों और बाकी का 40 प्रतिशत सहकारी समितियों द्वारा वितरित किया जाएगा।
अंजलि श्रोत्रिय ने कहा कि डी. ए. पी. खाद की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी । गेहूं की बिजाई के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में डी.ए.पी. खाद उपलब्ध करवाई जाएगी |किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि डी. ए. पी. खाद को ले कर किसी भी प्रकार की कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बैठक में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेहरा, डॉ. वीरेंद्र नांदल, सतीश कुमार, प्रतीक हुड्डा, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार आदि भी मौजूद रहे।