श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल के रक्तदान शिविर में 50 ने किया रक्तदान

गोहाना :- 2 नवम्बर : गोहाना के बरोदा रोड रेलवे फाटक के निकट श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल ने शनिवार को अपना 9वां वार्षिक रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में कुल 50 नागरिकों ने रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि गोहाना हलके के पूर्व विधायक जगबीर सिंह मलिक थे। विशिष्ट अतिथि गोहाना नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन राजबाला आजाद मलिक और वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सैनी थे। अध्यक्षता सुरेंद्र मलिक ने की। संयोजन सतीश लोटा का रहा। रक्त लेने के लिए सोनीपत से रोटरी ब्लड बैंक की टीम आई।
राजेश मलिक ने अपने बेटे सौरभ मलिक के साथ रक्तदान किया। पिता-पुत्र में से प्रत्येक ने चौथी बार रक्तदान किया। धर्मजीत ने अपने सगे भाई परमजीत के साथ रक्तदान किया। दोनों में से प्रत्येक ने आठवीं बार रक्तदान किया।
श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल के सदस्यों में से नवीन शर्मा और रमेश सैनी ने रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में रजत सिंगला, सतीश कुमार, नवीन कुमार, कमल जैन, सुनील कुमार, पवन कुमार, अनूप कुमार, सुरेश कुमार, जग महेंद्र सिंह, सतीश कुमार, सागर कुमार, प्रदीप कुमार, मेहर सिंह और मोहित लठवाल ने रक्तदान किया।
प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा राहुल कुमार, अरुण कुमार, शिव चंद्र, विराज कुमार, मॅनीष कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार और रवींद्र कुमार ने किया। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग-दलबीर आर्य, राधेश्याम बुद्धिराजा, संदीप कुमार आदि का रहा।



