जेएलएन स्कूल में हरियाणा के बारे में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गोहाना : आज गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा दिवस से पूर्व हरियाणा से संबंधित आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । इस समारोह का मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा देवी ने किया ओर अध्यक्षता एमडी सुनील शर्मा तथा प्राचार्य डॉ सचिन ने की तथा संयोजन उप प्राचार्य सूरत शर्मा और सह निर्देशक राजकुमार जांगड़ा ने किया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सोमबीर मलिक, सुमित चहल और राधिका एवं राजवीर सांगवान रहे । प्रतियोगिता में सामूहिक छठी से बारहवीं कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा छठी से दिव्या, सातवीं से राम शर्मा और आंचल शर्मा, आठवीं से देवांश शर्मा, नौवीं कक्षा से लोकेश और काव्य, दसवीं कक्षा से दीक्षा, शिवम्, वंश, नितिन, दक्ष, जयंत और देव रहे, ग्यारहवीं से प्रिंस, भूमिका, सारिका और लक्ष्य, बारहवीं से कोहिनूर ओर लक्ष्य रहें। दसवीं कक्षा के सबसे अधिक विद्यार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर दिए ।प्राचार्य डॉ सचिन ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को हरियाणा दिवस की अग्रिम बधाई दी और कहा कि 1 नवम्बर सन 1966 को हरियाणा राज्य का गठन किया गया था। तबसे लेकर देखा जाए तो आज की तारीख तक हरियाणा में अनेकों और काफी बदलाव आये हैं। आज हरियाणा भारत देश का एक ऐसा राज्य है जहां के लोगों ने विश्व पटल पर अपनी प्रतिभाओं के दम पर अलग-अलग क्षेत्रों में अपना और राज्य का लोहा मनवाया है। अब तो इस राज्य के कई बड़ी विभूतियों ने खेल, शिक्षा, सुरक्षा समेत तमाम क्षेत्रों में अनेकों नए कीर्तिमान स्थापित भी किए हैं।


