एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि मनुष्य जीवन को बचाने के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी है ; पौधरोपण अभियान मे सभी को भागीदारी करनी चाहिए।
बीपीएस महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि पौधे फलदार हो या फूलदार, वे जीवनदायी होते हैं। जागसी के राजकीय कन्या स्कूल में बीईओ बसंत ढिल्लो ने त्रिवेणी लगाने के साथ ही छात्राओं व स्टाफ को नीम, बरगद व पीपल के पौधे भी वितरित किए।
आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल, खानपुर कलां में बीपीएस महिला विवि व जागसी गांव के राजकीय कन्या स्कूल में पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान जहां चीनी मिल में एसडीएम एवं एमडी आशीष वशिष्ठ ने त्रिवेणी लगाई, वहीं महिला विवि में कुलपति प्रो. सुदेश और जागसी के राजकीय स्कूल में मुंडलाना खंड के बीईओ बसंत ढिल्लो ने अलग-अलग किस्म के पौधे लगाकर आमजन को पर्यावरण का संदेश दिया।
एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि मनुष्य जीवन को बचाने के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी है। पौधरोपण अभियान में सभी को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। बरसात का मौसम पौधरोपण के लिए उपयुक्त है।
बीपीएस महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि पौधे फलदार हो या फूलदार, वे जीवनदायी होते हैं। इस मौके पर विवि के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. संकेत विज व विवि की हॉर्टिकल्चर प्रभारी अरुणा फॉर भी मौजूद रहे।
वहीं जागसी के राजकीय कन्या स्कूल में बीईओ बसंत ढिल्लो ने त्रिवेणी लगाने के साथ ही छात्राओं व स्टाफ को नीम, बरगद व पीपल के पौधे भी वितरित किए। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य सुरेंद्र भारद्वाज, मुख्याध्यापक धर्मपाल दहिया, स्काउट मास्टर नीरज सांगवान, एबीआरसी रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


