गोहाना की एस डी एम ने किसान जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी
गोहाना :-24 अक्तुबर : आज गोहाना की एस डी एम अंजलि श्रोतीया ने गोहाना के सोनीपत रोड स्थित अपने कार्यालय मे फसल अवशेष प्रवन्धन बारे समी सम्बन्धित अधिकारियों की मिटिंग ली | इस मीटिंग में एस डी एम ने आवश्यक निर्देश दिये किं किसी भी कीमत पर फसल अवशेष न जले तथा जलने की कोई भी शिकायत न आये | आप सभी सम्बन्धित अधिकारी आज से ही फील्ड में जाएं और किसानों को पराली के जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाये |उसके बाद भी यदि किसान समझाने के उपरान्त भी नहीं माने तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करें।
बगैर S.M.S लगी कम्बाईन को इम्पाउंड करे ताकि वायु प्रदुषण से बचा जा सके। इस दौरान उप मण्डल कृषि अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मेहरा ने विभाग द्वारा किसानो को जागरुक करने के लिये एक वैन का प्रबन्ध किया | जिसको एस डी एम अंजलि श्रोतीया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया |
इस मिटिंग में EEO नवीन हुड्डा, डॉ. विजय लक्ष्मी, BDPO परमजीत रगां, यशपाल आर्य, डा. विरेन्द्र नांदल कृषि विशेषज्ञ, डा. रामघन. डॉ.कुलदीप BEO गोहाना डॉ. कुलदीप दहिया कृषि वैज्ञानिक, डॉ .संदीप आतिल आदि गणमान्य व्यक्ति व सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।