हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार पहुंचे गोहाना
गोहाना : 23 अक्टूबर : माननीय श्री कृष्ण लाल पवार विकास एवं पंचायत मंत्री हरियाणा सरकार गोहाना में उनके हलके इसराना के गांव परढाणा के पूर्व सरपंच दलबीर सांगवान के निधन पर उनके गोहाना के देवीपुरा स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। उनके भाई रणधीर सांगवान और पूरे परिवार का ढांढस बंधाया। उसके बाद गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी के पति इंद्रजीत विरमानी के आरे पर जलपान किया। व पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं छह बार का विधायक हूँ और राज्यसभा सांसद भी रहा हूँ मुझे हर विभाग का अनुभव है मुझे जो भी विभाग मिले हैं | उनके विकास कार्य में विकास की गति लाने का प्रयास करूंगा
कृष्ण लाल पवार ने कहा की हरियाणा प्रदेश में विकास कार्यों के लिए कोई कमी नहीं होगी विकास कार्यों के लिए पहले सरपंच की 10 लाख की लिमिट थी अब उसे बढ़ाकर 21 लख रुपए कर दिया गया है 21 लाख रुपए तक सरपंच फ्री हैंड होकर कोई भी विकास कार्य कर सकते हैं सभी पंचायतें पूर्व की सरकार के प्रयास से पढ़ी-लिखी पंचायत बनी है। विकास कार्यों की कमी नहीं छोड़ेंगे कल से खनन विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेकर समीक्षा करूंगा। इस दौरे में उनके साथ नगर परिषद चेयरपर्सन के पति इंद्रजीत विरमानी, भाजपा नेता बलराम कौशिक, ओमवीर वत्स, गुलशन विरमानी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।