12 हरियाणा बटालियन एनसीसी का ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-119 का आयोजन
सोनीपत :- कैंप एडजूटेंट मेजर संजय श्योराण ने बताया कि 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत द्वारा देवडू रोड़ स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-119 का आयोजन किया जा रहा है। कैंप के पांचवें दिन एनसीसी कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग के दौरान 0.22 राइफल के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सभी एनसीसी कैडेट्स को मैप रीडिंग के विषय को विस्तार से सिखाया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स को सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जानें वाले नक्शों को पढऩे के तरीके तथा विभिन्न स्थानों को नक्शों ढूंढने का अभ्यास करवाया गया।
उन्होंने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में एनसीसी कैडेट्स को 0.22 एम एम राइफल से फायरिंग प्रैक्टिस करवाई गई और निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गई। एनसीसी कैडेट्स को फील्ड क्रॉफ्ट व बैटल क्रॉफ्ट में युद्ध के मैदान में बिना उपकरणों के दूरी का अनुमान लगाने के विभिन्न तरीकों का अभ्यास करवाया गया। उन्होंने बताया कि कैंप में व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को निखारने के लिए एनसीसी कैडेट्स को पब्लिक स्पीकिंग का अनुभव देने के लिए अभ्यास करवाया गया।
कैंप कमांडेंट कर्नल अनूप रावत ने एनसीसी कैडेट्स को अपनी पर्सनैलिटी को तथा इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन स्किल को निखारने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की उपयोगिता को बताने के साथ-साथ कैंप में एनसीसी केडेट्स के व्यक्तित्व को निखारने के तरीके बताएं तथा अच्छे व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक होते हैं उनके बारे में विस्तार से बताया।
सूबेदार मेजर सुरेश सांगवान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सभी एनसीसी कैडेट्स को इस तरह की दिनचर्या और प्रशिक्षण से गुजारा जाता है कि वह देश के एक अच्छे नागरिक बने तथा देश सेवा के लिए सेना में भी अपनी सेवाएं दे सकें। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट नीतू नसियर, लेफ्टिनेंट प्रियंका, लेफ्टिनेंट बलजिंदर, लेफ्टिनेंट बलिंद्र, सीटीओ नरबीर राठी, मोनिका सहित 12 हरियाणा बटालियन से सूबेदार किरोड़ीमल, सूबेदार रणबीर सिंह, नायब सूबेदार राजेश कुमार, हवलदार रामरतन, हवलदार विपिन, हवलदार अभय, हवलदार टेकराम, हवलदार विकास तथा जी सी आई प्रियंका आदि सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।