इंतकाल से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए 26 अक्टूबर को सरल केंद्र सोनीपत में किया जाएगा विशेष शिविर का आयोजन
लंबित न रहें इंतकाल, शीघ्रातिशीघ्र निपटायें लंबित इंतकाल-एसडीएम अमित कुमार
एसडीएम ने लंबित इंतकाल से संबंधित कार्य की समीक्षा के लिए मंगलवार को अपने कार्यालय में ली पटवारियों की बैठक
सोनीपत :-22 अक्टूबर : एसडीएम अमित कुमार ने कड़े निर्देश दिए कि कोई भी इंतकाल लंबित नहीं रहना चाहिए। लंबित इंतकालों का निपटान शीघ्रातिशीघ्र करें। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं होगी इसलिए सभी पटवारी पूरी ईमानदारी के साथ लंबित इंतकालों को चढ़ाएं अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम अमित कुमार ने मंगलवार को लंबित इंतकालों की समीक्षा के लिए अपने कार्यालय में तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा पटवारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से लंबित इंतकालों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उनके सामने कई बार शिकायत आती है कि उनकी रजिस्ट्ररी हुए काफी समय हो गया है और इंतकाल अभी तक नहीं दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इंतकालों का लंबित रखा जाना उचित नहीं है। उन्होंने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को कड़े निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इंतकालों का निपटान करें । उन्होंने कहा कि नई गाइडलाइन के अनुसार अब रजिस्ट्री वाले दिन ही एंट्री करनी होगी। सरकार के हर आदेश की ईमानदारी के साथ पूर्ण अनुपालना की जाए।
उन्होंने कहा कि इंतकाल से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के लिए 26 अक्टूबर को सरल केन्द्र सोनीपत में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसलिए जिस भी नागरिक को इंतकाल से संबंधित कोई शिकायत है तो वह विशेष शिविर में पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंतकाल से संबंधित कार्यों के संदर्भ में नागरिक किसी भी कार्य दिवस पर डीआरओ, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार से मिल सकते हैं।
बैठक में तहसीलदार जीवेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार शिवराज सहित सोनीपत तहसील के सभी पटवारी मौजूद रहे।