गीता विद्या मंदिर, गोहाना में तीन दिवसीय 35वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का हुआ समापन
गोहाना : 18 अक्टूबर : गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित गीता विद्या मंदिर, गोहाना में 35वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह (खो-खो) का समापन आज 18 अक्टूबर को हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से खिलाडी प्रतिभागिता के लिए आए हुए थे। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न राज्यों को 11 क्षेत्रों में बांट रखा है। इनमें से 10 क्षेत्रों से 20 टीमों के 360 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट तिलकराज ने की। प्राचार्य श्री अश्वनी कुमार ने सभी का परिचय कराया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री राकेश अग्रवाल (आर्किटेक्ट, प्रसि़द्ध समाजसेवी, प्रबंधक गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, सोनीपत ), मुख्य वक्ता मा. दुर्ग सिंह (संयोजक, शारीरिक शिक्षा विद्या भारती) उपस्थित रहे।
खो-खो का खेल अण्डर-14 बालवर्ग, 17 किशोरवर्ग, 19 तरुणवर्ग के समूह में खेला गया। बाल वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रथम, बिहार क्षेत्र द्वितीय व पूर्व क्षेत्र तृतीय स्थान पर रहा। किशोर वर्ग में दक्षिण क्षेत्र प्रथम, पूर्व क्षेत्र द्वितीय व पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र तृतीय स्थान पर रहा। तरुण वर्ग से उत्तर क्षेत्र प्रथम, दक्षिण मध्य क्षेत्र द्वितीय, पूर्वी उत्तर क्षेत्र तृतीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी व खेल अपने आप में विशिष्ट स्थान रखते हैं। आप स्वयं को पहचाने । आपकी क्षमता अद्भुत है। आपके एक हाथ में सृजन और एक हाथ में प्रलय सदैव रहता है। अतः आप जिस भी प्रकार का समाज चाहते हैं, वैसा निर्मित कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने गीता विद्या मंदिर के समस्त आचार्य ,सहयोगी कर्मचारी एवं समस्त प्रबंध समिति का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके समर्पण के कारण समस्त गतिविधियाँ सुचारू रूप से संपन्न हुई ।
इस कार्यक्रम का संयोजन श्री मलखान सिंह जी (संयोजक खेल-कूद विद्या भारती उत्तर क्षेत्र) द्वारा किया गया। माननीय चेतराम जी ने सभी का आभार प्रकट किया । समापन की घोषणा माननीय श्री राकेश अग्रवाल द्वारा विधिवत कराई गई तथा समापन मंत्र आचार्य संगीत जी द्वारा बोला गया।
श्री राकेश अग्रवाल, श्री चेतराम शर्मा, श्री रमेश ,स्वामी, श्री दिव्यानंद पुरी, श्री हरीश परुथी, श्री अनिल को श्रीफल उत्तरीय और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ मनोज शर्मा, सदस्य डॉ मुकेश व स्कूल के अध्यापक/ अध्यापिका आदि उपस्थित रहे।