गोहाना के गीता विद्या मंदिर में खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
गोहाना :-16 अक्तूबर : गोहाना के गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में बुधवार को विद्या भारती की त्तीन दिन की नेशनल खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया । इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 360 खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। विद्या भारती इन्ही तारीखों में देश भर के अलग-अलग विद्यालयों में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं करवा रही है। इसी संदर्भ में खो-खो की प्रतियोगिता के लिए गोहाना के गीता विद्या मंदिर का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता अंडर-14, 17 और 19 के आयु वर्गों में होगी।
इस समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप मे भाजपा की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और आसन्न विधानसभा चुनाव में बरोदा हलके के प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने किया।अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष एडवोकेट तिलकराज रेल्हन ने की। इस प्रतियोगित में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का परिचय प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने करवाया।
विशिष्ट अतिथि खेल विभाग के उप-निदेशक सुरजीत नरवाल, मुख्य वक्ता विद्या भारती-हरियाणा के उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष सुरेंद्र अत्री और विद्या भारती के उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देसराज शर्मा रहे। शुभारम्भ सत्र में शपथ शिक्षिका जनता द्वारा ग्रहण करवाई गई। स्कूल के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा और सदस्य डॉ. मुकेश भी मौजूद रहे।
नेशनल लेवल की इस खो-खो प्रतियोगिता का समापन 18 अक्तूबर को होगा ।