मेरी जो भी जिम्मेदारी पार्टी लगाएगी, सर-माथे, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा-डॉ अरविंद शर्मा
गोहाना :-11 अक्तूबर : चार बार के सांसद रहे और गोहाना के नवनिर्वाचित विधायक डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मेरी जो भी जिम्मेदारी पार्टी लगाएगी, सर-माथे, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। पार्टी ने ही मुझे गोहाना से चुनाव लड़ने के लिए भेजा था। यहां पहली बार जो कमल खिला है, उसे मैंने नहीं, जनता ने खिलाया है। वैसे मुझे परमात्मा पर पूरा भरोसा है, वह जो करेगा, ठीक ही करेगा।
शुक्रवार को गोहाना हलके के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डॉ. अरविंद शर्मा से नए मंत्रिमंडल में डिप्टी सी. एम. बनाने की चर्चाओं के बारे में पत्रकारों ने सवाल किया। उन्होंने कहा कि कुछ भी तय नहीं है। अभी यह पक्का नहीं हुआ है कि नया मंत्रिमंडल कब शपथ लेगा। सब इधर-उधर की बातें हैं। भाजपा में पार्टी का हाईकमान और पार्लियामेंट्री बोर्ड सब तय करते हैं। शपथ ग्रहण की डेट भी वहीं तय करेंगे।
जब उनसे गोहाना को जिला बनवाने और वेस्टर्न बाईपास का निर्माण करवाने की उनकी दो प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में सवाल किया गया, उन्होंने हंस कर कहा, पहले सरकार-सुरकार तो बन लेने दो। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नायब सैनी की डबल इंजन की सरकारें गोहाना के विकास में कोई कसर नहीं रहने देंगी। उनके अनुसार वह गोहाना की जनता से पूछ कर सब काम करेंगे।
विधायक ने कहा कि उन्होंने गोहाना के सेक्टर 7 में घर ले लिया है। यह घर चुनाव प्रचार के दौरान ही ले लिया गया था। अभी वही से कार्यालय का संचालन कर रहे हैं।