सोनीपत जिले में कुल 65.7 प्रतिशत मतदान
गोहाना : 5 अक्टूबर : सोनीपत जिले की 6 विधानसभा सीटों पर छोटी मोटी घटनाओं के साथ मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिले में 2-3 विवाद की घटना सामने आई है। बाकी सभी क्षेत्रों में चुनाव शांति के साथ पूरा हो गया है। चुनाव आयोग से देर शाम तक मिले डेटा के अनुसार जिले में कुल 65.7 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गन्नौर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 72 और सोनीपत सीट पर सबसे कम 57.5 प्रतिशत वोट पड़े। इसके अलावा बरोदा में 66.6 प्रतिशत, गोहाना में 66.3 प्रतिशत, खरखौदा में 63.8 प्रतिशत, राई में 69.9 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार ये फाइनल आंकड़े नहीं है। अब 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।
सभी 6 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ईवीएम मशीनों को सोनीपत से 20 किलोमीटर दूर गोहाना रोड पर स्थित गांव मोहाना में बने बिट्स कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।