आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में गोहाना में नौ वाहनों पर बिना अनुमति के लगाए थे राजनीतिक पोस्टर, मुकदमा दर्ज
गोहाना :-आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन की ओर से फव्वारा चौक पर जाँच अभियान चलाया गया। इस दौरान नौ वाहन ऐसे मिले, जिन पर बिना अनुमति के राजनीतिक पोस्टर चस्पा किए गए थे। पुलिस ने सभी वाहनों पर कार्रवाई की तो कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। करीब 20 मिनट तक फव्वारा चौक के आसपास का यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने रोड जाम करने की वीडियोग्राफी भी करवाई है। रोड जाम करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई अमल में लाएगी।
विस चुनाव में गोहाना विधानसभा क्षेत्र से आरओ एवं अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी सोमवार को अधिकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता की स्थिति का जायजा लेने गोहाना पहुंची थीं। उन्हें फव्वारा चौक (अंबेडकर चौक) के पास कुछ वाहनों पर कांग्रेस व एक निर्दलीय प्रत्याशी के पोस्टर व झंडे लगे नजर आए। जब उन्हाने वाहनों को रुकवाकर कागजात मांगे तो वाहन चालकों के पास कोई अनुमति नहीं मिली।
इसके बाद बरोदा हलके से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ कपूर सिंह नरवाल व गोहाना हलके से कांग्रेस प्रत्याशी जगबीर सिंह मलिक मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर रोष जताया। इससे चौक पर जाम की स्थिति बन गई और करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित हुआ। इतना ही नहीं, समर्थकों ने अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त रविंद्र तोमर ने प्रत्याशियों व समर्थकों को समझाकर रोड से हटवाया। इसके बाद ही यातायात सामान्य हो पाया।
वर्जन
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नौ वाहनो पर कार्रवाई की गई है। जिन लोगों ने रोड जाम किया, उनकी वीडियोग्राफी करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
– रविंद्र तोमर, डीसीपी, गोहाना