डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा-भूखे-प्यासे रह कर और सोए बिना दिन-रात मेरा साथ दे रहे कार्यकर्ताओं के लिए मेरी डिक्शनरी में इंपॉसिबल शब्द नहीं होगा
यह मेरी गारंटी, आप राज का स्वाद जरूर चखोगे
गोहाना :-29 सितंबर : रविवार को गोहाना हलके के बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा उत्तराखंड के भीमताल हलके के विधायक राम सिंह कैरा और ओलिम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ तिहाड़ खुर्द, तिहाड़ कलां, महलाना, सैनीपुरा, गढ़ी सराय नामदार खां, गांवों और गोहाना शहर में इंद्रगढ़ी और विश्वकर्मा कॉलोनी में चुनावी जन सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वोट-वाट मांग कर जाते रहते हैं और बाद में पहचानते भी नहीं। यह शिकवा आप को औरों से रहा होगा। लेकिन मेरी यह गारंटी है कि मुझे एम.एल.ए. बनाने पर इस बार आप राज का स्वाद जरूर चखोगे। रविवार को यह वायदा गोहाना हलके के भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने किया।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि जो साथी इलेक्शन में भूखे-प्यासे रह कर और सोए बिना दिन-रात मेरा साथ दे रहे हैं, उनके लिए मेरी डिक्शनरी में इंपॉसिबल शब्द नहीं होगा। वे आधी रात को मेरे पास आएंगे, मैं टाल-मटोल नहीं करूंगा। मैं यह कभी नहीं कहूंगा कि यह काम नहीं हो सकता मेँ पूरी कोशिश करूंगा।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि ऐसा तोड़ बैठाओ कि रुक्का पाट जाए कि इसे कहते हैं कमल खिलाना। उन्होंने कहा कि एक भी वोट खिसकनी नहीं चाहिए, इधर से उधर नहीं होने देना । मैं आप का भाई हूं, आप का बेटा हूं। मैं जब करनाल और रोहतक का एम.पी. था, तब भी गोहाना वालों को पूरी इज्जत करता था ।
इस दौरे में डॉ. अरविंद शर्मा के साथ डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. गजराज कौशिक, नरेंद्र गहलावत, सुंदर कश्यप बलराम कौशिक, विकास दहिया, डॉ. योगेश अलमादी, डॉ. रमेश कश्यप, महावीर गुप्ता आदि भी साथ में रहे।
गोहाना शहर में डॉ. अरविंद शर्मा के चुनाव कार्यालय में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सी.एम. ब्रजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से डॉ. शर्मा को हलके के हर बूथ पर अच्छे वोटों से जिताने की अपील की।