डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने बनवासा, गंगाणा और हुड्डे वाला गांवों में जन सभाओं को संबोधित किया
मुझे जिता कर बड़ी पार्टियों, उनके नेताओं का घमंड करें चूर
गोहाना :-28 सितंबर : बरोदा हलके की 36 जातियों के पंचायती उम्मीदवार डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने आज शनिवार को बनवासा, गंगाणा और हुड्डे वाला गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं न कांग्रेस, न भाजपा का उम्मीदवार हूं। मैं तो बरोदा हलके की 36 जातियों का पंचायती उम्मीदवार हूँ | मेरे पास टिकट है बरोदा हलके की, इस हलके की जनता की। आप को मुझे जिता कर इस बार बड़ी पार्टियों और उनके नेताओ के घमंड को चकनाचूर करना है । जीतने के बाद आप मुझे जहां कान पकड़ कर ले जाओगे, मैं वहीं कौड़ा -कौड़ा चला जाऊंगा।
कपूर नरवाल कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा खुद को वोटकाटू बताने पर जवाब दे रहे थे। डॉ. कपूर नरवाल ने कहा कि जितने भी बड़े-बड़े नेता हैं, सब पर लांछन हैं। लेकिन मैं झूठ नहीं बोलता, सच्चाई की राजनीति करता हूं। अगर यह साबित हो जाए कि मैंने रिश्वतखोरी कर रखी है या किसी की जमीन घेर रखी है, मैं तुरंत घर बैठ जाऊंगा, आप को कभी अपना मुंह नहीं दिखाऊंगा।बरोदा हलके के पंचायती उम्मीदवार डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने कहा कि वह अपनी नाड़ कटवा लेंगे, लेकिन हलके के मान-सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे।
कैंसर की बीमारी से लड़ रहे डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने कहा कि बीमारी का गात है, ज्यादा बोला नहीं जाता, मुझ से अन्याय हुआ है, आप मुझ से न्याय करना तथा वोटों की भीख से मेरी झोली जरूर भर देना।
भूपेंद्र मलिक ने दावा किया कि अगर भूपेंद्र हुड्डा के कहने पर डॉ. कपूर सिंह नरवाल 2020 के उपचुनाव में नाम वापस नहीं लेते, क्या इंदुराज नरवाल तब भी विधायक बन पाते।
कप्तान हुड्डा ने कहा कि डॉ. कपूर सिंह नरवाल के..प्रतिद्वंद्वी अगर अपनी जमानत बचा पाए, उसमें भी उनकी जीत मान लेंगे।