Breaking NewsGohanaPoliticsविधानसभा चुनाव
गोहाना हलके के निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर दहिया ने कहा कि एम.एल.ए. के वेतन का पूरा पैसा गरीबों पर खर्च करूंगा
गोहाना :-22 सितंबर : एम.एल.ए. बनने पर मुझे जो भी वेतन, टी.ए. और डी.ए. मिलेंगे, उसे पूरा मैं उन गरीबों पर खर्च करूंगा जो सरकारी योजनाओं के दायरे से बाहर हैं। रविवार को यह वायदा एम.एल.ए. के वेतन का पूरा पैसा गरीबों पर खर्च करूंगा | गोहाना हलके के निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर दहिया ने किया।
दहिया माहरा गांव में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस गांव में प्रवेश उन्होंने ट्रैक्टर की ट्रॉली में हवन करते हुए किया। उन्होंने कहा कि मुझे आधी रात को भी बुलाओगे, जहां कहीं हूंगा, आप के बीच उसी वक्त दौड़ा चला आऊंगा। न आप की पगड़ी झुकने दूंगा, न आप का कोई काम रुकने दंगा। सरकार बनने के एक महीने के भीतर आप को गौहाना हलके के चप्पे-चप्पे पर काम होते हुए नजर आने लगेंगे। दहिया ने कहा कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। वह नीचे से उठ कर ऊपर पहुंचे हैं।