Breaking NewsEducationGohanaPoliticsविधानसभा चुनाव
छुट्टी समझ घूमने न जाएं, वोट अवश्य डालें : मलिक
गोहाना :-21 सितंबर : मतदान के दिन छुट्टी इस लिए नहीं होती कि आप घूमने निकल जाएं, छुट्टी इसलिए रहती है कि आप वोट डालने से चूके नहीं। यह संदेश गढ़ी सराय नामदार खां गांव में स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के हेडमास्टर रविंद्र मलिक ने दिया।
उनके अनुसार मतदाताओं के घूमने जाने से मतदान प्रतिशत गिर जाता है। रविंद्र मलिक ने कहा कि जिन बच्चों की उम्र 18 साल या अधिक है, वोट बना हुआ है, वे वोट जरूर डालें और अपने परिजनों को भी इस के लिए प्रेरित करें। हम सब को बूढ़े और लाचार लोगों की भी वोट डालने में पूरी मदद करनी चाहिए। डी.पी.ई.
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरे विश्व में सबसे सुदृढ़ है । जागरूकता रैली में शिक्षक सुनील लाठर, कपिल शर्मा, तीजो देवी, मनीषा, सुनील भावा, सतपाल, दलबीर खुंडिया, दलबीर दांगी आदि ने भी भाग लिया।