गोहाना हलके के निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर दहिया ने गामड़ी गांव और दूभेटा गांव में डोर-टू-डोर किया जनसंपर्क, मिल रहा है पूरा जनसमर्थन
गोहाना :-19 सितंबर : अब तक गोहाना हलका राजनीतिक अनदेखी का शिकार होता रहा है। इस के चलते शहर और गांव पीने के पानी, पानी की निकासी, गलियों-नालियों जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आप मुझे जिताओ, मैं हलके की सूरत को पूरी तरह से बदल दूंगा।
गुरुवार को यह वायदा गामड़ी गांव और दूभेटा गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान में निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर दहिया ने किया। दहिया ने कहा कि राजनीतिक दलों के नेता वोट लेने के लिए क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर जनता को बांटते हैं। अब पुन: पार्टियों ने नेता वोट बटोरने के लिए लोकलुभावने वायदे कर रहे हैं। दहिया ने कहा कि जनता जागरूक है। वह पार्टियों के नेताओं की चालाकी को समझ चुकी है। इस बार मतदाता उनके बहकावे में नहीं आएंगे। दहिया ने दावा किया कि उनके रूप में जनता को एक सशक्त विकल्प मिल गया है। वह 24 घंटे के जनता के सुख-दुख के पक्के साथी हैं।I
इस अवसर पर शमशेर सिंह, विशाल, अंकित, तेजभान आदि भी उपस्थित रहे।