कहीं से भी पाइप दबवा कर लाना पड़े, आपको मीठा पानी अवश्य लाकर दूंगा
गोहाना :-18 सितंबर : गोहाना हलके के निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर दहिया ने बुधवार को गुहणा गांव के ग्रामीणों से वायदा किया कि यदि जनता ने उन्हें विधायक बनाया, एक साल के भीतर वह गांव के पीने के पानी की दिक्कत को पूरी तरह से दूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें बड़वासनी गांव से पाइप दबा कर लाना पड़े या लाठ गांव से, वह गुहणा को मीठा पानी उपलब्ध करवा कर रहेंगे।
राजबीर दहिया अपने चुनाव प्रचार अभियान में गुहणा गांव में डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि गहणा गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत है तथा गलियां पूरी तरह से टूटी हुई हैं। निर्दलीय प्रत्याशी ने गांव वालों को आश्वासन दिया कि वह विधायक बनने के अगले दिन से गांव में वाटर टैंकर की सप्लाई प्रारंभ करवा देंगे। उन्होंने कहा कि वह गांव में कोई भी समस्या बाकी नहीं रहने देंगे।
निर्दलीय प्रत्याशी दहिया ने कहा कि विधायक निधि की उन्हें जो भी ग्रांट मिलेगी, उसके एक-एक पैसे का सही इस्तेमाल होगा तथा उससे वह विकास को नई दिशा देंगे। इस अवसर पर सोमबीर, प्रताप, रोहतास, यशपाल, साहिल, विवेक, रोबिन, हरदीप आदि भी मौजूद रहे।