गोहाना में धूमधाम और हर्षोल्लास से निकला भगवान वामन का जलझूलनि डोला
गोहाना :-14 सितंबर : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ द्वारा शनिवार को भगवान वामन का ऐतिहासिक जलझूलनी डोला पूरी धूमधाम और हर्षोल्लास से निकोला गया। इस जलझूलनी डोले की नगर परिक्रमा में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। जलझूलनी डोले ने शहर को वामनमय कर दिया।
जलझूलनी डोले की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। उनकी संयोजक टीम में ओ.डी. शर्मा, वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू, गोविंद गोयल, रामनिवास सैनी, अरुण सैनी, पालेराम धीमान, रामबीर सिंह और लाला मिस्त्री थे। मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक बंसल और उनकी पत्नी कांता बंसल थे। मुख्य यज्ञमान समाजसेवी श्रीभगवान गोयल और उनकी पत्नी कमलेश गोयल रहे। पूजा-अर्चना मंदिर के पुजारी ललित पांडेय ने करवाई।
इस डोले के लिए समालखा से बीन वादकों की 12 की टोली विशेष रूप से आमंत्रित की गई। गोहाना शहर के बैंड के साथ सोनीपत से भी दो बैंड मंगवाए गए। डोले का प्रमुख आकर्षण 5 झांकियां थीं। ये झांकियां राधा-कृष्ण, शिव तांडव, गणेश जी, भगवान वामन और हनुमान जी की थीं। ये झांकियां उत्तर प्रदेश के शामली शहर से आई। भगवान वामन का डोला मंदिर से प्रारंभ हो कर मेन बाजार में डॉ. नंदलाल चौक, महावीर चौक, तहसील रोड, रेलवे रोड, पुरानी अनाज मंडी, अग्रसेन चौक, पटेल बस्ती, हुकम चंद मंडी, काठमंडी, बरोदा रोड, सिविल रोड, रोहतक गेट से वापस मेन बाजार होते हुए मंदिर में ही पूर्ण हुई। भगवान वामन के डोले का एडवोकेट विनोद अग्रवाल, प्रदीप गोयल, संजय जैन, टैक्स एडवोकेट राम कुमार मित्तल, सतीश गोयल, डॉ. एस. एन. गुप्ता और प्रवीण गोयल द्वारा भव्य स्वागत किया गया।



